स्वाभिमान सम्मेलन को नियुक्तियां

भाजपा एसटी मोर्चा ने संसदीय-जिला प्रभारियों को सौंपी जिम्मेदारियां

शिमला —  भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष डा. सिकंदर कुमार ने दलित स्वाभिमान सम्मेलन के अंतर्गत संसदीय व जिला प्रभारी नियुक्त किए हैं। इन सभी से आग्रह किया है कि संबंधित भाजपा जिला, मंडल अध्यक्षों व अन्य नेताओं से विचार-विमर्श कर 200-250 पार्टी में सम्मलित होने वाले नए कार्यकर्ताओं की सूची तैयार कर प्रदेश कार्यालय को दस जून से पहले भेजें, ताकि जुलाई-अगस्त में सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में सफल दलित स्वाभिमान सम्मेलन आयोजित किए जा सकें। इन सम्मेलनों की कम से कम संख्या 1500-2000 के बीच रहेगी। नियुक्त किए गए संसदीय प्रभारियों में शिमला से वीरेंद्र कश्यप, हमीरपुर से बलबीर बग्गा, मंडी राम सिंह, कांगड़ा से विधायक एवं प्रदेश सचिव भाजपा हंसराज शामिल है। इसके अलावा जिला प्रभारियों में सिरमौर सुरेश कश्यप विधायक, सोलन  में डा. राजीव सहजल, विधायक, शिमला में आरडी कश्यप, पूर्व मंत्री, महासू में डा. सिकंदर कुमार, किन्नौर में संतोष नेगी, कुल्लू व लाहुल-स्पीति में सीता राखा, मंडी में विनोद चौहान, विधायक, सुंदरनगर में हीरालाल, पूर्व विधायक, बिलासपुर में रिखीराम कौंडल, विधायक, ऊना में बलबीर बग्गा, जिलाध्यक्ष भाजपा ऊना, कांगड़ा में ईजीएमआर दड़ोच, पालमपुर में बलबीर चौधरी, पूर्व विधायक, देहरा में गिरधारी सिंह धारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, नुरपुर में रीता धीमान, प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य, चंबा में हंसराज, विधायक शामिल है। नियुक्त किए गए जिला प्रभारी इस अभियान को वीरेंद्र कश्यप, डा. सिकंदर कुमार, राम सिंह, डा. राजीव सहजल व बलबीर बग्गा की देखरेख में सफल बनाएंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !