15 घंटे बाद खड़ामुख होली मार्ग बहाल

भरमौर —  जनजातीय उपमंडल भरमौर की खड़ामुख-होली मुख्य सड़क पर एक हाइड्रो कंपनी का ट्राला बीच सड़क में फंस जाने के चलते रात भर कई यात्रियों को खुले आसमान के तले रात गुजारनी पड़ी। गरोला के पास यह ट्राला बीच सड़क में फंस गया था। लिहाजा सड़क से ट्राला हटाने के लिए यात्री आसपास फोन करते रहे, लेकिन न तो प्रशासन और न ही कंपनी प्रबंधन की ओर से यात्रियों को राहत देने के लिए पहल की गई। नतीजतन रविवार दोपहर में ट्राले को बीच सड़क से हटाया गया और तब जाकर सड़क पर वाहनों की आवाजाही आरंभ हो पाई। बहरहाल रात के समय बीच सड़क में अपने वाहनों के साथ फंसे यात्रियों ने विभाग और कंपनी की अनदेखी पर गहरा रोष जताया है। जानकारी के अनुसार खडामुख-होली मुख्य सड़क पर शनिवार रात साढ़े आठ से नौ बजे के बीच गरोला के पास लोहे की मोटी शीटस लेकर जा रहा ट्राला बीच सड़क में फंस गया। जिसके चलते देखते ही देखते सड़क के दोनों तरफ  वाहनों की कतारें लगने आरंभ हो गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान मौके पर फंसे कुछ लोगों ने होली घाटी में प्रोजेक्ट का निर्माण करने वाली कंपनी के अधिकारियों से फोन पर भी संपर्क करना चाहा, लेकिन उन्होंने कोई रिस्पांस नहीं दिया। अलबत्ता कई यात्रियों को शनिवार की रात सड़क में ही वाहन के भीतर गुजारनी पड़ी। उधर, स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले दो माह में ही कंपनी के बड़े वाहनों के बीच सड़क में फंसने की तीसरी-चौथी घटना है। बावजूद इसके कंपनी प्रबंधन की ओर से हमेशा यातायात को बहाल करने में मुस्तैदी नहीं दिखाई। जिसके चलते यात्रियों को यहां पर बीच सड़क में परेशान होना पड़ा है। वहीं लोक निर्माण विभाग के पास भी ट्राला फसने की स्थिति में इसे निकालने के प्रबंध नहीं है। इस स्थिति में पीडब्ल्यूडी भी पूरी तरह से हाइड्रो प्रोजेक्ट का निर्माण करने वाली कंपनियों के ऊपर ही निर्भर है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !