आंगनबाड़ी केंद्रों के फोटो अपलोड करें

मंडी— हिमाचल के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को भवन, शौचालय सहित अन्य जानकारियां फोटो सहित अपलोड करनी होंगी। इस संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को जल्द से जल्द उक्त जानकारी ऑनलाइन रैपिड रिपोर्टिंग के तहत अपलोड करने के बारे में कहा गया है। आंगनबाड़ी केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं को आंकने के लिए विभाग द्वारा ऑनलाइन रैपिड रिपोर्टिंग के तहत जानकारियां साइट में अपलोड की जाती हैं। ऐसे में सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन व शौचालय के फोटो विभाग की साइट में अपलोड करना अनिवार्य किया गया है। विभाग द्वारा हाल ही में केंद्रों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं दी गई हैं, जिसके सही कार्यान्वयन की जानकारी इस माध्यम से जांची जाती है। जिन केंद्रों की अभी तक जानकारियां मुहैया नहीं करवाई गई हैं, उनसे संबंधित अधिकारियों को जल्द इस कार्य को करने के आदेश दिए गए हैं। प्ले-वे के सामान की स्थिति का जायजा भी फोटो के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों को देना होगा। एडिशनल डायरेक्टर, महिला एवं बाल विकास दलीप नेगी के अनुसार विभाग की साइट पर सभी जरूरी जानकारियां अपलोड करना अनिवार्य है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !