आईआईटी में जाएगा जीएवी का अभिशिक्त

कांगड़ा के होनहार ने बिना कोचिंग क्वालिफाई किया जेईई एडवांस

कांगड़ा— जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा के छात्र अभिशिक्त ने आईआईटी के लिए क्वालिफाई किया है। अभिशक्ति ने मेहनत के दम पर जेईई मेन के बाद जेईई एडवांस में भी मैरिट को बरकरार रखा है। 12वीं की परीक्षा 90 फीसदी से ज्यादा अंकों के साथ पास करने वाले अभिशिक्त ने पहले ही प्रयास और बिना कोचिंग के जेईई एडवांस क्वालिफाई किया है। अभिशिक्त ने बताया कि दस से 15 दिनों में काउंसिलिंग के बाद ही ट्रेड व आईआईटी इंस्टीच्यूट के बारे में पता चलेगा, हालांकि आईआईटी रुड़की उनकी पहली पसंद है। अभिशिक्त के पिता अशोक कुमार हैल्थ वर्कर व माता सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं, जो बेटे की इस उपलब्धि से खुश हैं। प्रधानाचार्य सुखविंद्र सिंह ने अभिशिक्त को बधाई दी है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !