आईटीआई को 21 तक करें आवेदन

चंबा  —  औद्योगिक प्रशिक्षण (आईटीआई) के इच्छुक अभ्यर्थी के लिए आवेदन प्रक्रिया आरंभ हो गई है। शिक्षा के क्षेत्र से हटकर औद्योगिक गतिविधियों में अपना भविष्य संवारने की चाहत रखने वाले युवा दो से लेकर 21 जून तक आईटीआई कार्यालय चंबा व कोटी में जमा करवा सकते हैं।  बोर्ड की ओर से पिछले वर्ष से ही युवाओं को राहत देते हुए ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया शुरू  कर दी है, इसलिए युवा घर व साइबर कैफे से भी डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू एचपीटीईसीएच बोर्ड. कॉम साइट पर जाकर फार्म फिलअप कर सकते हैं। गर्ल्ज व ब्वायज अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए सेम तिथि निर्धारित की गई। आईटीआई सेंटर चंबा में आवेदन करने वाले युवाओं के लिए अपना फार्म ब्वायज व गर्ल्ज केंद्र में जमा करवाना होगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद काउंसिलिंग प्रक्रिया आरंभ होगी। दो से 21 जून तक चलने वाली आवेदन प्रक्रिया के दौरान आने वाले आवेदनकर्ता के लिए तीन चरणों में काउंसिलिंग होगी। चौथे चरण में गैर हिमाचली के साथ पहले चरण में आवेदन न करने वाले युवा भी भाग ले सकेंगे। इसके अलावा अंतिम व पांचवें चरण की काउंसिलिंग में स्पॉट दाखिला होगा। जो संबंधित आईटीआई में अपने स्तर पर आयोजित की जाएगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !