आज गुरुग्राम को करोड़ों की सौगात देंगे मुख्यमंत्री

चंडीगढ़ — हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 29 जून को गुरुग्राम में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला प्रशासन के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री गुरुग्राम के आरडी सिटी, सेक्टर-52 में आयोजित हरित गुरुग्राम-एक प्रयास 2017 कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा गुरुग्राम में लगभग 14 करोड़ 92 लाख 72 हजार रुपए की लागत से तैयार होने वाली छह महत्त्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। इसके  बाद वे सेक्टर-53 में सरस्वती कुंज तालाब के निकट पौधारोपण करेंगे। इन सभी परियोजनाओं का शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा सेक्टर-52 में आयोजित हरित गुरुग्राम-एक प्रयास 2017 कार्यक्रम में रिमोट से बटन दबाकर किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा चार बूस्टिंग स्टेशनों, एक सामुदायिक केंद्र तथा एक फुटओवर ब्रिज का शिलान्यास किया जाएगा। तूड़ा मंडी में बनाए जाने वाला बूस्टिंग स्टेशन चार करोड़ 74 लाख रुपए, गोशाला मैदान महावीर चौक पर बनाए जाने वाला बूस्टिंग स्टेशन दो करोड़ 58 लाख की लागत से बनेगा ।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !