आपराधिक मामले जल्द निपटाएं

 चंबा —  एसपी चंबा डा. वीरेंद्र तोमर ने पुलिस थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि पेंडिंग आपराधिक मामलों का जल्द निपटारा कर चालान आगामी कार्रवाई हेतु अदालत में भेजे जाएं, ताकि पीडि़त को समय पर न्याय मिल सके। उन्होंने साथ ही विभाग की ओर से पुलिस व जनता के बीच खाई पाटने को चलाई जा रही योजनाओं के प्रचार- प्रसार पर भी विशेष ध्यान देने को कहा। वह बुधवार को मुख्यालय में आयोजित पुलिस विभाग की मासिक समीक्षा बैठक में मौजूद अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित कर रहे थे। एसपी डा. वीरेंद्र तोमर ने मादक द्रव्य पदार्थों और शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ  भी अभियान तेज करने को कहा। उन्होंने जिला के विभिन्न हिस्सों में रात्रि गश्त के अलावा नाकाबंदी कर हरेक आने- जाने वाले की जांच-पड़ताल करने को भी कहा। उन्होंने यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों को भी सबक सिखाने के लिए रूटीन में नाके लगाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान एसपी ने जिला के विभिन्न पुलिस थाना व चौकियों के कामकाज की समीक्षा भी की। उन्होंने कामकाज की कार्यप्रगति पर संतोष जाहिर किया। उन्होंने अधीनस्थ स्टाफ  की समस्याएं भी सुनीं और समस्याओं के जल्द निपटारे की बात कही। बैठक में एएसपी चंबा वीरेंद्र सिंह ठाकुर, एएसपी बार्डर संजीव लखनपाल व डीएसपी बार्डर तीसा सेक्टर कुशाल वर्मा के अलावा जिला के समस्त  पुलिस थाना व चौकी प्रभारियों ने उपस्थिति दर्ज करवाई।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !