ईसीसी एक्ट की नजर में प्ले स्कूल

प्रदेश भर के स्कूलों का औचक निरीक्षण करेगी टीम, सुविधाओं की होगी जांच

धर्मशाला —  प्रदेश में अब सभी प्ले स्कूल ईसीसी एक्ट की नजर में रहेंगे। अर्ली चाइल्ड केयर एंड एजुकेशन (ईसीसी) द्वारा गठित विशेष कमेटी प्ले स्कूलों का औचक निरीक्षण करेगी। इस दौरान स्कूलों में सभी सुविधाओं की जांच की जाएगी। साथ ही ईसीसी एक्ट के तहत स्कूल पूर्व शिक्षा की इंप्रूवमेंट पर भी विशेष रूप से काम होगा। इससे प्रदेश में अब प्ले स्कूलों के नाम पर दुकानदारी नहीं चल सकेगी। हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा महिला एवं बाल विकास निदेशालय के माध्यम से छोटे बच्चों को पूर्वशाला की शिक्षा और उसके विकास को लेकर अर्ली चाइल्ड केयर एंड एजुकेशन एक्ट पास कर दिया गया है। एक्ट के तहत अब प्रदेश भर में बच्चों की स्कूल से पूर्व होने वाली एजुकेशन को लेकर व्यापक स्तर में काम किया जाएगा। सरकारी आंगनबाड़ी केंद्रों में खेल, मनोरंजन के साथ शिक्षा का स्तर बढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही प्राइवेट स्तर पर चलने वाले प्ले स्कूलों पर भी विशेष नजर रखी जाएगी। प्रदेश में अब प्ले स्कूलों की एकाएक बाढ़ आने शुरू हो गई है। ऐसे में चाइल्ड केयर एंड एजुकेशन एक्ट के तहत प्ले स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा और उनके लिए की गई व्यवस्थाओं की जांच की जाएगी। इसमें बच्चों को स्कूल में उचित बैठने की व्यवस्था, शौचालय, पार्किंग सहित सभी पहलुओं को जांचा जाएगा। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक्ट में विशेष निरीक्षण कमेटी गठित किए जाने का भी प्रावधान किया गया है। कमेटी समय-समय पर प्ले स्कूलों में पहुंच कर निरीक्षण करेगी। इसके साथ ही एक्ट के तहत पूर्वशाला की इंप्रूवमेंट पर भी काम किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश सरकार और शिमला निदेशालय द्वारा सभी जिलाधीशों को नए एक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवा दी गई है। अब जिलों के उपायुक्तों को जल्द से जल्द कमेटी का गठन कर प्ले स्कूलों की जांच और कमियों को दूर किए जाने के लिए कार्य करेगी।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !