एचपीयू को जल्द मिलेगा वीसी

सरकार ने बनाई सर्च कमेटी,  राज्यपाल को सौंपी जाएगी रिपोर्ट

 शिमला— हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के  नए कुलपति के चयन के लिए प्रदेश सरकार ने कवायद शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय के नए कुलपति के चयन के लिए सरकार की ओर से सर्च कमेटी का गठन कर दिया गया है। मुख्य सचिव वीसी फारका की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी का गठ न सरकार की ओर से किया गया है। इस कमेटी मे शिक्षा विभाग के सचिव , केद्रीय विवि धर्मशाला के वीसी  और राज्यपाल के सचिव को शामिल किया गया है।  जानकारी के तहत अब यह सर्च कमेटी ही यह तय करेगी की एचपीयू कूलपति पद के लिए किस तरह से नियुक्ति की जाएगी। इस  कमेटी की बैठक जल्द ही बुलाई जाएगी। बैठक में यह तय हो सकता है कि विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति के लिए ओवदन मंगवाए जाएं या फिर वीसी पद के लिए अभी तक जो नाम चर्चा में हैं, उनमें से ही किसी शिक्षाविद की सीधी तैनाती इस पद पर की जाए। वर्तमान में विश्वविद्यालय में कार्यवाहक कुलपति के रूप में प्रो. राजिंद्र सिंह चौहान अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उनका कार्यकाल विश्वविद्यालय में 30 जून को पूरा हो रहा है। ऐसे में कमेटी जल्द से जल्द इस बात का निर्णय लेगी कि विश्वविद्यालय के इस अहम पद पर नियुक्ति किस आधार पर और किसे दी जानी है। सर्च कमेटी के फैसले कि रिपोर्ट विश्वविद्यालय कुलाधिपति राज्यपाल आचार्य  देवव्रत को सौंपी जाएगी। इस रिपोर्ट पर अंतिम फैसला उन्हीं का होगा। अगर कमेटी द्वारा लिए गए फैसले में नियुक्ति के लिए आवेदन मंगवाए जाते हैं, तो ऐसे मे इस प्रक्रिया में काफी समय लग सकता है। अब सवाल यह है कि 30  जून को रिक्त होने वाले विश्वविद्यालय कुलपति का पद नियुक्ति तक कौन  संभालेगा। विश्वविद्यालय में बीते माह 24 मई से इस पद से पूर्व कुलपति प्रो. एडीएन वाजपेयी अपना कार्यकाल पूरा किया था। इसके बाद से इस पद पर कार्यवाहक कुलपति के रूप मे विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति की नियुक्ति के आदेश दिए गए हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !