एचपीयू में नए सत्र से नया सिलेबस

यूजीसी के निर्देश, डिप्लोमा कोर्सेज-संस्कृत का पाठ्यक्रम तैयार

शिमला — हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में इस शैक्षणिक सत्र 2017-18 में छात्रों को नया सिलेबस पढ़ने को मिलेगा। विवि प्रशासन की ओर से इस सत्र के लिए सभी कोर्स जो भी विश्वविद्यालय में चल रहे हैं, उनके सिलेबस में आवश्यक बदलाव विवि प्रशासन ने किए हैं। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशों के तहत सिलेबस में बदलाव की प्रक्रिया विश्वविद्यालय प्रशासन ने पूरी की है। कुछ विषयों का सिलेबस तो विवि प्रशासन ने मोडिफाई कर जारी भी कर दिया है। इसमें विवि में चल रहे डिप्लोमा कोर्सेज में विदेशी भाषाओं के डिप्लोमा और संस्कृत विषय का सिलेबस भी बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठकों में पाकर विवि प्रशासन जारी कर रहा है। यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों और कालेजों को ये निर्देश जारी किए थे कि उच्च शिक्षण संस्थानों में तीन साल के बाद सिलेबस को बदलना आवश्यक होगा। सिलेबस में किए जाने वाले बदलाव वर्तमान समय में रोजगार की डिमांड को देखते हुए किया जाएगा। इससे छात्रों को जो सिलेबस कोर्स का पढ़ने को मिलेगा, वे उन्हें प्रैक्टिकल ज्ञान देगा। यूजीसी ने संस्थानों को निर्देश में कहा है कि वर्तमान समय में यह दिखने को मिल रहा है कि कोर्स करने के बाद भी छात्रों को रोजगार के अवसर नहीं मिल पा रहे हैं। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि शिक्षण संस्थानों में छात्रों को उद्योगों की मांग के अनुसार सिलेबस नहीं पढ़ाया जा रहा है। यूजीसी ने जोर दिया है कि संस्थान प्रत्येक तीन साल बाद सिलेबस में जरूरी बदलाव करें।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !