एमबीबीएस की सौ सीटें मंजूर

चंबा —  पं जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज चंबा में इस शैक्षणिक सत्र से एमबीबीएस की सौ सीटों के लिए मंजूरी मिलने का पत्र हासिल होते ही विभिन्न सामाजिक संगठनों में खुशी की लहर दौड़ गई है। जिला के लोग मेडिकल कालेज को केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से एक बेहतर सौगात बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि चंबा में मेडिकल कालेज खुलने से अब लोगों को मंहगे खर्च पर उपचार के लिए टांडा या पठानकोट का रुख नहीं करना पड़ेगा। जिला की गरीब जनता को चंबा में ही विशेषज्ञ चिकित्सकों की सुविधाएं हासिल होंगी। उल्लेखनीय है कि चंबा जिला की लड़खड़ाई स्वास्थ्य सुविधाओं को पटरी पर लाने के लिए मेडिकल कालेज खुलना ही एकमात्र विकल्प रह गया था। मगर पिछले दिनों एमसीआई टीम के दौरे के बाद उत्पन्न भ्रम की स्थिति से मेडिकल कालेज में कक्षाएं आरंभ होने को संदेह पैदा हो गया था। मगर केंद्र सरकार ने एमसीआई टीम की रिपोर्ट के आधार पर चंबा में मेडिकल कालेज खोलने को स्वीकृत प्रदान कर दी है। चंबा मेडिकल कालेज में इसी सत्र से एमबीबीएस की सौ सीटों के लिए पढ़ाई आरंभ होने जा रही है। शुक्रवार को मेडिकल कालेज में कक्षाएं संचालित होने का परमिशन लेटर पहुंचते ही सांझा मोर्चा की बैठक का आयोजन संयोजक पीसी ओबराय की अध्यक्षता में किया गया। सांझा मोर्चा ने चंबा में मेडिकल कालेज को स्वीकृत देने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार का थैंक्स कहा है। उन्होंने कहा कि चुनावी वर्ष में सरकार की ओर से एक बड़ी सौगात जिलावासियों को दी गई है। जिला के अन्य सामाजिक संगठनों ने भी चंबा में मेडिकल कालेज खोलने को मंजूरी देने के लिए सरकार का आभार प्रकट किया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !