एम्स में पढ़ेगा डलहौजी का आश्चर्य

डलहौजी— डलहौजी के आश्चर्य पाल ठाकुर ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली की प्रवेश परीक्षा पहले ही प्रयास में 94.8 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की है। आश्चर्य अब एम्स में चिकित्सक की पढ़ाई को लेकर उत्साहित है। मूलरूप से भरमौर के राजौर गांव के रहने वाले आश्चर्यपाल ठाकुर के पिता रामपाल ठाकुर बाथरी स्कूल में प्रिंसीपल के पद पर तैनात हैं, जबकि माता सुनीता पाल ठाकुर गृहिणी हैं। आश्चर्य ने हाल ही में डलहौजी पब्लिक स्कूल से 12वीं की परीक्षा पास की है। आश्चर्य पाल ठाकुर की इस उपलब्धि से डलहौजी पब्लिक स्कूल व घर में खुशी का माहौल है। डलहौजी पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डा. कैप्टन जीएस ढिल्लो व प्रिंसीपल जितेंद्र सिंह ने आश्चर्य को मुबारकबाद दी है। आश्चर्य पाल ठाकुर ने बताया कि वह चिकित्सक बनना चाहता है। इस सपने को हकीकत में बदलने के लिए वह रोजाना चौदह घंटे पढ़ता है। आश्चर्य पाल ठाकुर ने अपनी सफलता का  श्रेय अभिभावकों, स्कूल के अध्यापकों व कुशल प्रबंधन को दिया है, जिस कारण वह आज चिकित्सक की प्रवेश परीक्षा को अच्छे अंकों से पास कर पाया है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !