ऑनलाइन कोर्स अगले महीने से

स्वयं पोर्टल लांच करेगा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग

शिमला —  विश्वविद्यालय अनुदान आयोग छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण करने को मौका देने के लिए इसी सत्र से अपनी योजना के तहत ऑनलाइन कोर्स की सुविधा छात्रों को देगा। इसके लिए आयोग की ओर से तैयार स्वयं पोर्टल को जुलाई माह में ही लांच कर दिया जाएगा, लेकिन इस पोर्टल में प्रदेश विश्वविद्यालय का एक भी कोर्स ऑनलाइन करने के लिए  छात्रों को उपलब्ध नहीं होगा। आयोग की ओर से लांच किए जाने वाले इस ऑनलाइन पोर्टल में देश के जिन विश्वविद्यालयों ने ऑनलाइन कोर्स करवाने के लिए आवेदन यूजीसी को भेजे हैं, उनके कोर्स छात्रों को पढ़ने के लिए उपलब्ध होंगे। ऐसे में अगर प्रदेश का कोई छात्र ऑनलाइन कोई कोर्स करना चाहता है, तो उसे किसी बाहरी विवि के कोर्स का ही चयन करना होगा। एचपीयू की ओर से ऑनलाइन कोर्स शुरू करने के लिए प्रस्ताव ही यूजीसी को न भेज पाने की वजह से ऑनलाइन कोर्स की सूची में विवि का नाम शामिल नहीं हो पाया है। आयोग की ओर से मैसेव ओपन ऑनलाइन कोर्सेज यानी मूक्स योजना को स्वयं पोर्टल के माध्यम से शुरू करने के लिए आवेदन सभी विश्वविद्यालयों से मांगे गए थे। यूजीसी ने मैसिव ऑन लाइन ओपन कोर्सेज शुरू करने वाले संस्थानों को 20 फरवरी का समय प्रोपोजल तैयार करने के लिए दिया था। इस तय समय अवधि के भीतर जिन संस्थानों द्वारा प्रोपोजल तैयार कर यूजीसी को भेजे गए हैं, उन्हें इस योजना का हिस्सा यूजीसी बना रहा है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !