कल गर्जन के साथ तेज बारिश

प्रदेश के मध्य पर्वतीय इलाकों में कड़े तेवर दिखाएगा मौसम

शिमला  – प्रदेश के मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में 20 जून को मूसलाधार बारिश होगी। मौसम विभाग ने 20 जून को मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में कई जगह गर्जन के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत प्रदेश के मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में 19 से 21 जून तक मौसम कड़े तेवर दिखाएगा। इस दौरान विभाग ने अनेक स्थानों पर बारिश की उम्मीदें जताई हैं, जबकि समूचे राज्य में 24 जून तक मौसम खराब बना रहेगा। रविवार को शिमला सहित ऊपरी शिमला में कई जगह हल्की बूंदाबांदी रिकार्ड की गई, जबकि प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहा, जिससे अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री तक की बढ़ोतरी आई है। प्रदेश के ऊना और कांगड़ा के अधिकतम तापमान में दो डिग्री का उछाल आया है। इसके अलावा भुंतर, कल्पा, सोलन और धर्मशाला में भी एक डिग्री तक पारा चढ़ा है। शिमला के अधिकतम तापमान में पहले के मुकाबले हल्की गिरावट आई है। रविवार को शिमला में 34, कसौली में 29, धर्मशाला में 23, खदराड़ा में 20, सरकाघाट में 15, जुब्बल में 12, जुब्बड़हट्टी में छह, सुंदरनगर, धर्मपुर में पांच और मंडी में चार मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने खबर की पुष्टि की है।

प्री मानसून पहुंचा, आने वाला है मानसून

मटौर — लंबे इंतजार के बाद आखिर प्री मानसून हिमाचल आ गया है। रविवार को प्रदेश के कई हिस्सों में राजधानी शिमला समेत जमकर बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार एक सप्ताह के भीतर मानसून प्रदेश में आएगा। मौसम विभाग का मानना है कि जल्द ही मानसून प्रदेश में आने वाला है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !