केंद्र सरकार की नीतियों का बखान

भरमौर —  खणी वार्ड के जिला परिषद सदस्य मांगणी राम ने जनसंपर्क अभियान के तहत गुरुवार को गैर जनजातीय क्षेत्र के प्रसिद्ध ब्रेही जातर मेले में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इस दौरान उन्होंने विभिन्न प्रतिस्पर्धा के प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया। साथ ही जिप सदस्य ने ब्रेही पंचायत केंद्र सरकार की कल्याणकारी और जनहितैषी योजनाओं से भी ग्रामीणों को रू-ब-रू करवाया। इस दौरान बकाण वार्ड के युवा नेता सूरज शर्मा भी उनके साथ मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों खणी वार्ड के जिला परिषद सदस्य मांगणी राम ने सामरा स्थित नाग मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद भरमौर विस क्षेत्र में अपना जनसंपर्क अभियान आरंभ किया है। इस कड़ी में गुरुवार को जिप सदस्य ने गैहरा, दुनाली, ब्रेही और सांह पंचायत का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों से आमजन को अवगत करवाया। उन्होंने कहा देश के प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के साथ ही नरेंद्र मोदी ने आम जनता के हित में कई अहम फैसले लिए हैं। भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए नोटबंदी जैसे एतिहासिक निर्णय लिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों से आमजन पूरी तरह से बाकिफ हो चुका है और प्रदेश में प्रस्तावित विधानसभा चुनावों में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के लिए मतदाताओं ने भी पार्टी का साथ देने का मन बना लया है। मांगणी राम ने कहा कि जनसंपर्क  अभियान के तहत समूचे भरमौर विस क्षेत्र का दौरा करेंगे और केंद्र सरकार की योजनाओं और प्रदेश की कांग्रेस सरकार की नाकामियों को जनता के समक्ष रखेंगे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !