खराब रिजल्ट पर 150 शिक्षकों को नोटिस

शिमला – दसवीं और बारहवीं के खराब रिजल्ट के बाद स्कूलों में व्यवस्थाएं जांचने के लिए सरकार ने 2016 में इंस्पेक्शन कैडर बनाया था। इस साल भी सरकारी स्कूलों की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ और परिणाम बेहद निराशाजनक रहे। अब इंस्पेक्शन कैडर की रिपोर्ट के आधार पर उच्च शिक्षा विभाग ने इस साल आए दसवीं और बारहवीं क क्षा के खराब रिजल्ट के लिए जिम्मेदार शिक्षकों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। विभाग ने इस दौरान 150 शिक्षकों को खराब रिजल्ट देने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिलों की इंस्पेक्शन कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर विभाग ने शिक्षकों को ये नोटिस जारी किए हैं। इस दौरान विभाग ने शिक्षकों से एक सप्ताह में इस संबंध में जवाब-तलब किया है। हालांकि खराब रिजल्ट के लिए सरकार की ओर से कमेटी गठित की गई है, लेकिन इस कमेटी के साथ ही शिक्षा विभाग ने जिलों में कार्यरत इंस्पेक्शन सैल को निर्देश जारी कर ऐसे स्कूलों का निरीक्षण करने को कहा था, जहां 10वीं और 12वीं कक्षा का परिणाम 0 से 25 प्रतिशत रहा है। इसके बाद इंस्पेक्शन सैल ने ऐसे शिक्षकों का दौरा किया और वहां खराब रिजल्ट के कारणों को जाना। अब जिला में कार्यरत इंस्पेक्शन सैल अपनी-अपनी रिपोर्ट विभाग को भेज रहे हैं। इस दौरान खराब रिजल्ट के लिए जिम्मेदार शिक्षकों को ये नोटिस जारी किए जा रहे हैं। उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक डा बीएल विंटा ने बताया कि 50 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। शिक्षकों को एक सप्ताह में इस नोटिस का जबाब देना होगा।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !