गगल से चंडीगढ़ को सुबह उड़ा करेगा विमान

सांसद शांता कुमार का गगल हवाई अड्डा सलाहकार समिति से उड़ान पर मंथन

गगल— सांसद शांता कुमार ने कहा कि गगल हवाई अड्डा प्रदेश का एक मात्र ऐसा स्मार्ट हवाई अड्डा है, जिसमें नियमित रूप से उड़ानें हो रही हैं। शीघ्र ही गगल हवाई अड्डे  से एक  प्रातःकालीन विमान सेवा शुरू करने पर भी विचार किया जा रहा है, जो वाया चंडीगढ़ होकर दिल्ली से गगल और गगल से दिल्ली जाया करेगी। अगर यह सेवा शुरू हो जाती है तो इससे लोगों को काफी फायदा होगा, जिसको दिल्ली काम से जाना होगा और शाम को वापस आना होगा। जानकारी के अनसार गुरुवार को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण नागरिक हवाई अड्डा गगल में हवाई अड्डा सलाहकार समिति की बैठक की हुई, जिसमें हवाई अड्डे से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई। शांता कुमार ने कहा कि विमान किराए में कमी लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। हवाई अड्डा निदेशक सोनम नोरबू तथा सहायक विमान अधिकारी तरुण गुलाटी ने बताया ने बताया कि बैठक में गगल हवाई अड्डे की दिल्ली के अलावा और राज्यों से जोड़ने पर भी विचार-विमर्श किया गया। इसके अलावा एयरपोर्ट पर पर्यटक सूचना केंद्र, प्रीपेड टैक्सी योजना और रेस्टोरेंट खोलने पर भी मंथन किया गया। गौर रहे कि हवाई अड्डा सलाहकार समिति की बैठक सात वर्षों बाद हुई, जिसमें विधायक सरवीण चौधरी, किशन कपूर और प्रशासन की ओर से एसडीएम कांगड़ा धर्मेश कुमार रामोत्रा ने समस्याओं पर विचार साझा किए। हवाई अड्डा निदेशक ने बताया अब सलाहकार समिति की बैठक हर चार महीने के बाद हुआ करेगी।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !