चीन ने लांच किया गाइडेड मिसाइल युद्धपोत

बीजिंग— चीन ने बुधवार को अपने पहले गाइडेड मिसाइल युद्धपोत ‘टाइप-055’ को लांच कर दिया है। दुनिया के सबसे बड़े युद्धपोतों में शुमार टाइप-055 को शंघाई के जिआंगनान शिपयार्ड (ग्रुप) में आयोजित समारोह में लांच किया गया। इससे पीपल्स लिबरेशन आर्मी की ताकत में कई गुना इजाफा हो गया है। चीन के इस कदम से भारत की चिंता बढ़ गई है। चीन के इस युद्धपोत में करीब 120 मिसाइलें तैनात की जा सकती हैं, जबकि भारत के पास इतनी मिसाइल तैनात करने वाले युद्धपोत नहीं हैं। इस युद्धपोत को चीन ने तैयार किया है। यह आधुनिक एयर डिफेंस, एंटी मिसाइल, एंटी शिप और एंटी सबमरीन हथियारों से लैस है। चीन ने दक्षिण चीन सागर विवाद और भारत के साथ तनातनी के बीच इस युद्धपोत को अपनी सेना में शामिल किया है।  दस हजार टन वजनी इस गाइडेड मिसाइल युद्धपोत के शामिल होने से ड्रैगन की ताकत कई गुना बढ़ गई है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !