चौरासी में नौनिहालों ने किया योग

भरमौर —  अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर बुधवार को प्रसिद्ध चौरासी मंदिर समूह परिसर में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एडीएम भरमौर विनय धीमान बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। जबकि डीएवी स्कूल भरमौर और गर्ल्ज स्कूल के विद्यार्थियों ने भी यहां पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इस दौरान डीएवी स्कूल के प्राचार्य सतपाल सिंह और गर्ल्ज स्कूल से किशन पखरेटिया विशेष तौर पर मौजूद रहे। इस मौके पर एडीएम भरमौर विनय धीमान ने कहा कि योग से हमारे मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक मूल्यों का विकास होता है। उन्होंने आह्वान किया कि हमें योग को प्रतिदिन व्यवहार में लाकर अपनी कार्यक्षमता को दृढ़ करना चाहिए। आयुर्वेदिक विभाग की ओर से कार्यक्रम में चिकित्सकों और फार्मासिस्ट ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। वहीं कार्यक्रम में आयुर्वेदिक विभाग के कर्मी डेमोस्ट्रेटर के रूप में शामिल हुए। उधर, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उपमंडल के विभिन्न स्कूलों में योग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़कर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनेंनिःशुल्क रजिस्टर करें !