छह जुलाई तक जारी रहेगा बारिश का दौर

शिमला — हिमाचल प्रदेश में पांच जुलाई तक मौसम कड़े तेवर दिखाएगा। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान में समूचे प्रदेश में सप्ताह भर मौसम खराब बना रहने की उम्मीदें जताई गई हैं। इस दौरान प्रदेश के मैदानी व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ क्षेत्रों में बारिश होगी, जबकि मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में अनेक स्थानों पर बारिश होने की उम्मीदें जताई गई हैं। प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में गुरुवार को भी मौसम खराब बना रहा। प्रदेश के मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में कई स्थानों पर बारिश की सूचना है,जिससे प्रदेश कई क्षेत्रों के अधिकतम तापमान में फिर से गिरावट आई है।    मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि समूचे प्रदेश में पांच जुलाई तक मौसम खराब बना रहेगा। वही मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में आगामी छह दिन तक अनेक स्थानों पर बारिश होगी।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !