जिला की वादियों में गूंजे सुर

चंबा – राष्ट्रीय संगीतज्ञ परिवार, शिल्प परिषद व सरस्वती संगीत अकादमी के संयुक्त तत्त्वावधान में स्व. कंवर शेर सिंह और स्व. रामस्वरूप रतोनिया की स्मृति में आयोजित दो दिवसीय शास्त्री संगीत सम्मेलन का शनिवार को शुभारंभ हो गया। इस सम्मेलन में प्रस्तुतियां देने हेतु देश के कई नामी गायक व वादक चंबा पहुंचे हैं। शनिवार शाम को ऐतिहासिक लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर स्थित सभागार में सम्मेलन का विधिवत तरीके से दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया गया। सम्मेलन के पहले दिन बांसुरी, सरोद, पखवाज व तबला के उस्तादों ने प्रस्तुतियां देकर चंबा के संगीत रसिकों को सुरों से भिगोया। शिल्प परिषद के अध्यक्ष एवं पदमश्री विजय शर्मा ने बताया कि रविवार को सम्मेलन के दूसरे दिन भूरि सिंह संग्रहालय के सभागार में होने वाली संगोष्ठी में प्रख्यात तबला वादक पं भोगीराम रतोनिया को कला निधि पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। कला निधि पुरस्कार के तौर पर तबला वादक पं भोगीराम रतोनिया को अंगवस्त्र और प्रशस्ति  के साथ 51 हजार रूपए नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि संगोष्ठी में चंबा की लोकगायन शैलियों पर परिचर्चा और प्रस्तुतियां होंगी। बहरहाल, शनिवार को शास्त्री संगीत सम्मेलन में गायकों व वादकों की बेहतरीन प्रस्तुतियां देखने के लिए आयोजन स्थल पर लोगों की खूब भीड़ उमड़ी।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !