जीएसटी पंजीकरण को आज आखिरी दिन

शिमला— देश में जल्दी ही जीएसटी लागू होने जा रहा है। केंद्र सरकार ने सभी कारोबारियों को जीएसटी के लिए पंजीकरण करवाने की आखिरी तारीख 15 जून रखी है। ऐसे में हिमाचल के लगभग 40 फीसदी कारोबारियों के लॉग इन आईडी अभी तक नहीं मिल पाए हैं। ये आईडी जीएसटीएन ने देने थे परंतु अभी तक उपलब्ध नहीं करवाए हैं। इस कारण से कारोबारी आबकारी एवं कराधान विभाग के दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं। बताया जाता है कि लगातार इसके लिए पड़ताल की जा रही है  ऐसे में इन कारोबारियों को जीएसटी में कैसे शामिल किया जाएगा। इसकी दुविधा बढ़ गई है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !