जीएसटी पर स्वामी ने घेरी अपनी ही सरकार

नई दिल्ली —  गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) को लेकर राज्यसभा सांसद सुब्रह्मण्यन स्वामी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। स्वामी ने मोदी सरकार को स्पष्ट ताकीद की है कि अभी के आर्थिक हालात को देखते हुए जीएसटी को लागू करना खतरनाक साबित हो सकता है। स्वामी ने तो यहां तक कह डाला कि अभी जीएसटी लागू किया गया तो यह वाटरलू का युद्धसाबित होगा। स्वामी चाहते हैं कि जीएसटी को जुलाई, 2019 तक के लिए टाल दिया जाए। स्वामी जाहिर तौर पर दुनियाभर में प्रसिद्ध वॉटरलू युद्ध का संदर्भ दे रहे थे, जिसमें अजेय नेपोलियन को हार का सामना करना पड़ा था। उधर, जीएसटी परिषद की शनिवार को होने वाली बैठक में सोना, बीड़ी, बिस्कुट, फुटवीयर और कपड़ा समेत छह वस्तुओं पर कर की दर पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !