तेंजिन के सिर मिस तिब्बत का ताज

हिमाचल की सुंदरी तेंजिन नारडन को सेकेंड रनरअप का खिताब

धर्मशाला —  मिस तिब्बत पेजेंट-2017 की विजेता दक्षिण भारत के कोलेगल से 21 वर्षीय तेंजिन पेल्डन को चुना गया। फस्ट रनरअप का खिताब 22 वर्षीय तेंजिन केचिन रही। इस प्रतियोगिता की सेकेंड रनरअप जिला मंडी के चौतड़ा की 20 वर्षीय तेंजिन नारडन रही। मिस तिब्बत 2017 की विजेता तेंजिन पेल्डन वर्तमान में स्पाइस जेट एयरलाइंस में बतौर केबिन क्रू अपनी सेवाएं दे रही हैं। मिस तिब्बत विजेता ने ऑनलाइन वोटिंग से मिस फोटोजेनिक का खिताब भी जीता। मिस फोटोजेनिक फेस में कुल 14285 मतों में से पालडन को 5161 (कुल का 36 फीसदी) वोट पडे़। ग्रैंड फिनाले रविवार शाम सात बजे से तिब्बती इंस्टीच्यूट ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स में आयोजित किया गया। मिस तिब्बत-2017 के ताज की चाह में नौ सुंदरियों ने चार अलग-अलग राउंड में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसमें पहले राउंड में परिचय, दूसरे में गाउन, तीसरे में पारंपरिक वेशभूषा और चौथे राउंड में इंटरव्यू राउंड फेस किया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका पूर्व मिस हिमालय तंशुमान गुरंग, तिब्बती पत्रकार अभिषेक मधुकर, समाजसेवी अंशदीप कौर ने अपनी भूमिका निभाई। मिस तिब्बत-2017 के निदेशक लॉब्सांग वांग्याल ने बताया कि पिछले 15 सालों से लगातार यह इवेंट आयोजित किया जा रहा है और साथ ही इस बार नौ प्रतिभागियों ने भाग लिया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !