दिव्यांगों के वजीफे में 1100 बढ़े

ग्रेजुएशन में स्कॉलरशिप के लिए 2000 की जगह 3000 रुपए

मंडी —  दिव्यांग मासिक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत सरकार ने 1100 रुपए तक की बढ़ोतरी की है। योजना के अंतर्गत शिक्षा ग्रहण कर रहे ऐसे अक्षम छात्र-छात्राएं, जिनकी दिव्यांगता 40 प्रतिशत या इससे अधिक हो, उन्हें स्कॉलरशिप दी जाती है। इसमें आय सीमा की शर्त समाप्त करने के साथ ही छात्रवृत्ति दरों में 150 से लेकर 1100 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है। योजना में छात्रावास में रहने वाले छात्रों को दी जाने वाली स्कॉलरशिप में भी इजाफा किया गया है। इसमें पहली से पांचवीं कक्षा तक छात्रों की छात्रवृत्ति एक हजार से बढ़ाकर 1500 रुपए, छठी से आठवीं का वजीफा एक हजार से 1500 रुपए, नौवीं तथा दसवीं कक्षा के छात्रों को एक हजार की जगह 1500 रुपए, 11वीं तथा 12वीं में 1500 की जगह दो हजार रुपए, स्नातक स्तर की कक्षाओं में 2000 की जगह 3000 रुपए, स्नातकोत्तर कक्षाओं में भी छात्रवृत्ति दो हजार की जगह तीन हजार रुपए प्रतिमाह कर दी गई है। इस योजना के अंतर्गत 20 लाख 50 हजार रुपए का बजट जिला के लिए प्राप्त हुआ है।

किस कक्षा के वजीफे में कितना इजाफा

इस योजना के अंतर्गत पहली से पांचवीं कक्षा तक छात्रों की छात्रवृत्ति 350 से बढ़ाकर 500 रुपए, छठी से आठवीं कक्षा तक 400 से बढ़ाकर 600 रुपए, नौवीं तथा दसवीं कक्षा के छात्रों को 450 से बढ़ाकर 750 रुपए, 11वीं तथा 12वीं कक्षा तक 500 से बढ़ाकर एक हजार रुपए, स्नातक स्तर की कक्षाओं के छात्रों की स्कॉलरशिप 550 से बढ़ाकर 1500 रुपए, बीईए, बीटेक, एमबीए, बीएड के लिए 650 रुपए से बढ़ाकर 1750 रुपए तथा स्नातकोत्तर कक्षाओं में छात्रवृत्ति 750 रुपए से बढ़ाकर 1750 रुपए प्रतिमाह कर दी गई है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !