दो आरोपियों ने वापस ली जमानत याचिका

मंडी, थुनाग— वन रक्षक होशियार सिंह की संदिग्ध मौत के मामले में अब लोग शिमला में जाकर प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं। इस मामले में इसके साथ ही एक प्रतिनिधि मंडल शिमला जाकर मुख्यमंत्री से गुरुवार को मिलेगा। प्रतिनिधिमंडल मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग मुख्यमंत्री से करेगा। वहीं इस मामले में गिरफ्तार छह आरोपियों में जमानत की अर्जी लगाने वाले दो आरोपियों ने बुधवार को मंडी कोर्ट से अपनी अर्जियां वापस ले ली हैं। इन दोनों जमानत याचिकाओं पर बुधवार को सुनवाई होनी थी। वहीं  इस केस में आरोपी बनाए तेजराम और गिरधारी लाल ने अपनी जमानत के लिए मंडी कोर्ट में याचिका दर्ज की थी, जिस पर बुधवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन इस मामले में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा भी संज्ञान लेने और विचारधीन होने के कारण दोनों आरोपियों के वकीलों महेश चंद्र शर्मा एवं गजेंद्र पाल गुलेरिया ने याचिका को यह कहक र वापस ले लिया कि इनको उचित समय पर दायर करेंगे।   बता दें कि होशियार सिंह की मौत की जांच अब सीआईडी कर रही है, लेकिन अभी तक सीआईडी भी खाली हाथ है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !