नांगली-सठली पुल गिरने की कगार पर

भरमौर —  उपमंडल भरमौर के तहत नांगली-सठली पुल की मरम्मत करने की मांग पंचायत समिति उपाध्यक्ष ने प्रमुखता के साथ उठाई है। लंबे समय से पुल की मरम्मत न होने के चलते इसकी हालत दिन-प्रतिदिन जर्जर होती जा रही है। जिसके चलते यहां पर राहगीरों के साथ अनहोनी घटना होने का भी अंदेशा बना हुआ है। लिहाजा पंचायत समिति भरमौर के उपाध्यक्ष अरुण कुमार ने उपमंडलीय प्रशासन के समक्ष गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द पुल की मरम्मत हेतु संबंधी विभाग को आदेश जारी किए जाएं। पंचायत समिति उपाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि नांगली-सठली पुल से होकर ग्रामीण चौभिया तक पहुंचते हैं। उनका कहना है कि लंबे समय से पुल की मरम्मत का कार्य नहीं हो पाया है, जिस कारण मौजूदा समय में पुल की हालत बेहद खस्ता हो चुकी है। उन्होंने बताया कि पुल की लकड़ी भी जगह-जगह से सड़ चुकी है। उन्होंने बताया कि इसी पुल से होकर स्कूली बच्चे प्रतिदिन गुजरते हैं। लिहाजा उनके साथ भी यहां पर अनहोनी घटना होने का खतरा बना रहता है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि प्राथमिकता के आधार पर पुल का मरम्मत कार्य करने के आदेश जारी किए जाएं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !