नाहन के पूर्व विधायक सदानंद चौहान का निधन

नाहन —  नाहन निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व में विधायक रह चुके सदानंद चौहान का रविवार दोपहर चंडीगढ़ के फोर्टिस अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। सदानंद चौहान लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे कि रविवार को अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिसके चलते उनकी अस्पताल में ही मौत हो गई। देर शाम दिवंगत चौहान का पार्थिव शरीर नाहन पहुंचाया गया। गौर हो कि सदानंद चौहान वर्ष 2003 में लोक जनशक्ति पार्टी से नाहन निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीते थे। वह प्रदेश में लोक जनशक्ति पार्टी के एकमात्र विधायक थे। गौर हो कि दिवंगत सदानंद चौहान  का जन्म 27 अक्तूबर, 1955 को स्वतंत्रता सैनानी स्व. बूटीनाथ चौहान के घर हुआ था। उनके निधन पर भाजपा नेत्री श्यामा शर्मा, विधायक डा. राजीव बिंदल, अजय सोलंकी, हर्षवर्धन चौहन, विनय कुमार, रूप सिंह, जीआर मुसाफिर, किरनेश जंग, कुश परमार, सत्या परमार, अजय बहादुर सिंह, जगत सिंह नेगी, फतेह सिंह, बलदेव तोमर, सुरेश, हृदय राम, बलबीर सिंह, राकेश गर्ग, भारतभूषण मोहिल, कुंदन ठाकुर व विनोज शर्मा आदि ने शोक प्रकट किया है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !