नीट-जेईई की ऑनलाइन तैयारी

सुंदरनगर —  नीट समेत जेईई और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के जटिल सवाल बच्चे स्वयं सिद्धम पोर्टल पर विशेषज्ञों से कर सकेंगे। इसका समाधान बच्चों को उनकी ई-मेल आईडी पर ही सहजता से मुहैया होगा। शिक्षा विभाग ने प्रथम चरण में नौवीं से जमा दो तक के सभी बच्चों की ई-मेल आईडी फ्रेम करवाने जा रही है। आरएमएसए के तहत इन दिनों शिक्षकों को ट्रेंड किया जा रहा है। शिक्षा विभाग ने एमआईएस के तहत सभी शिक्षकों को प्रत्येक बच्चे की ई-मेल आईडी बनाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि बच्चे पोर्टल में दर्शाए गए सवालों का भी खेल-खेल में सहजता के साथ जवाब दे सकें और स्वयं के बौद्धिक विकास का सही तरह से आकलन कर सकें। बच्चे स्वयं भी पोर्टल पर सवाल कर सकते हैं, जिसका विशेषज्ञ जवाब देंगे। इन दिनों राष्ट्रीय माध्यामिक शिक्षा अभियान के तहत नौंवीं से जमा दो कक्षा तक अध्ययन करवाने वाले सभी शिक्षकों को ट्रेंड किया जा रहा है। व्यावहारिक तौर पर शिक्षकों को इस बात का ज्ञान दिया जा रहा है। शिक्षा विभाग सुंदरनगर खंड-एक अपर प्राइमरी विंग के बीआरसी शशि शर्मा ने बताया कि पांच दिनों की शिक्षकों को टीचिंग ट्रेनिंग करवाई जा रही है, जिसमें शिक्षकों को एमआईएस के माध्यम से स्वयं सिद्धम पोर्टल का ज्ञान करवाया जा रहा है। इसके तहत जटिल सवालों का जवाब पाने के लिए छात्र पोर्टल पर ही विशेषज्ञों से सवाल कर सकेंगे, जिसके जवाब बच्चों को उनकी ई-मेल आईडी पर मुहैया  होंगे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !