परिवर्तन के बाद मोदी करेंगे प्रदेश का विकास

शिमला— हरियाणा सरकार में कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि हिमाचल में सत्ता परिवर्तन के बाद प्रदेश में व्याप्त स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसान बागबान के हितों की योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा। रविवार को घणाहट्टी एवं संजौली में परिवर्तन रथ यात्रा के आठवें दिन जनसमूह को संबोधित करते हुए श्री धनखड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री के निजी भ्रष्टाचार के केसों में उलझने और पेशियां भुगतने के कारण हिमाचल प्रदेश का पूर्ण विकास ठप हो चुका है। प्रदेश की जनता परिवर्तन का पूरा मूड बना चुकी है। उन्होंने कहा कि जब-जब हिमाचल प्रदेश में भाजपा की सरकार आई विकास को पंख लगे हैं और जब-जब कांग्रेस की सरकार आई, प्रदेश में भ्रष्टाचार और घोटालों का बोलवाला रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, जिसमें अढ़ाई साल में 2.50 हजार करोड़ का लाभ मुआवजे के रूप में दिया गया, जिसके कारण किसानों को आ रही प्राकृतिक विपदा से मुक्ति मिली है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की योजना के अनुसार प्रदेश में किसानों के लिए लाभकारी योजनाऐं चलाई जा रही हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !