पर्यटन स्थल जोत में छात्र मिलन कार्यक्रम

डलहौजी – जवाहर नवोदय विद्यालय सरोल के वर्ष 1987-94 बैच के पूर्व छात्रों ने पर्यटन स्थल जोत में थीम दिल तो बच्चा है जी के तहत छात्र मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की रूपरेखा 1987–94 बैच के छात्रों ने व्हाटसएप के माध्यम से आपस में जुड़कर तैयार की थी। कार्यक्रम में देश व विदेश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे पूर्व छात्रों ने एक- दूसरे से मिलकर अपनी स्कूली दिनों की यादों को ताजा किया। उन्होंने एक-दूसरे के साथ अरसे बाद मिलने पर गले मिलकर खुशी का इजहार करते हुए अपने विभिन्नन अनुभवों का विस्तार से जिक्र किया। डीएफओ के पद पर कार्यरत दिनेश शर्मा ने कहा कि हमारे समय में स्कूल का अनुशासन काफी सख्त और नियमों का पालन अनिवार्य था, जोकि आज हमारी कामयाबी की सबसे बड़ी वजह है। डा. पवन अत्री व प्रोफेसर हेमंत पाल ने कहा कि नवोदय के छात्र विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा को मनवाकर संस्था का नाम रोशन कर रहे हैं। खनन अधिकारी के पद पर नियुक्त सरित चंद्र ने कहा कि शिक्षकों का संस्कार और आर्शीवाद ही सफलता की नींव का आधार साबित हुआ। आईटीआई चंबा में प्रिंसीपल के पद पर तैनात विपन शर्मा ने निर्धन छात्रों के सहयोग हेतु राज्यस्तरीय संस्था के गठन का सुझाव रखा। कार्यकम में नवोदय के पूर्व छात्र ओमप्रकाश, विजय, अरविंद, अनीश, जगन, मोहिंद्र व नीरज ने भी अपने अनुभवों का सहयोगी के साथ बांटा।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !