पाक को करारा तमाचा

(नीरज, यमुनानगर, हरियाणा )

आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के सरगना सैयद सलाहुदीन को अमरीकी प्रशासन द्वारा अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करार देना नापाक पाक के मुंह पर करारा तमाचा है। अमरीका का यह कदम इस बात को भी मजबूती से रेखांकित करता है कि वह आतंकवाद के खतरे को खत्म रिने को तैयार है और भारतीय हित अमरीका की प्राथमिकता में शामिल हैं। सलाहुदीन घाटी में सैकड़ों आतंकी वारदातों को अंजाम देने का दोषी है। सितंबर 2016 में इस शख्स ने कश्मीर मुद्दे के किसी भी शांतिपूर्ण समाधान को बाधित करने और घाटी को भारतीय बलों की कब्रगाह बनाने की कसम भी खाई थी। अब सलाहुदीन को वैश्विक आतंकी घोषित किए जाने के बाद निश्चित तौर पर पड़ोसी मुल्क की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। आतंकियों की शरणस्थली के रूप में दुनिया के सामने पाक का नापाक चेहरा बेनकाब होगा। जाहिर तौर पर भारत की यह बड़ी जीत है। उम्मीद है कि आतंकवाद के खिलाफ छिड़ी यह जंग अब मद्धिम नहीं पड़ेगी।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !