फीस स्ट्रक्चर को लेकर तीन कमेटियां गठित

शिमला  —  निजी विश्वविद्यालयों की ओर से पेश किए गए फीस स्ट्रक्चर की जांच करने के लिए सरकार ने तीन कमेटियां गठित की हैं। निजी विश्वविद्यालय की ओर से सुझाए गए फीस स्ट्रक्चर को जांचने के लिए सरकार ने कमेटी गठित की है। इसमें मेडिकल, आयुर्वेदिक, एनिमल हस्वेंडरी कोर्स के लिए गठित कमेटी में एसीएस शिक्षा अध्यक्ष होंगे, जबकि निदेशक चिकित्सा शिक्षा निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं, निदेशक आयुर्वेद, निदेशक उच्च शिक्षा, इक्नोमिक एडवाइज, निदेशक एनिमल हस्वेंडरी, निजी विवि के प्रतिनिधि सदस्य व उच्च शिक्षा के नॉमिनी सदस्य सचिव होंगे। टेक्निकल कोर्स में एसीएस एजुकेशन अध्यक्ष, निदेशक, तकनीकी शिक्षा, एचपी तकनीकी विवि हमीरपुर के रजिस्ट्रार, निदेशक उच्च शिक्षा, इक्नोमिक एडवाइज, निदेशक एनीमल हस्वेंडरी, निजी विवि के प्रतिनिधि सदस्य व उच्च शिक्षा के नॉमिनी सदस्य सचिव होंगे। तीसरी कमेटी में अन्य कोर्स के लिए एसीएस एजुकेशन अध्यक्ष, एचपी के रजिस्ट्रार, निदेशक कृषि, निदेशक उच्च शिक्षा, इक्नोमिक एडवाइज, निदेशक एनीमल हस्वेंडरी, निजी विवि के प्रतिनिधि सदस्य व उच्च शिक्षा के नॉमिनी सदस्य सचिव होंगे।