बघेईगढ़ स्कूल में कक्षाओं का बहिष्कार

चुराह – राजकीय उच्च पाठशाला बघेईगढ़ में स्टाफ  की कमी को लेकर स्कूल प्रबंधन समिति की अगवाई में मंगलवार को छात्रों ने बारिश के बीच कक्षाओं का बहिष्कार करते हुए सड़क पर उतरकर नाराजगी जाहिर की। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम चुराह हितेश आजाद ने हैडमास्टर से मामले की रिपोर्ट तलब की है। इस रिपोर्ट को आगामी कार्रवाई हेतु सरकार को भेजा जा रहा है। जानकारी के अनुसार राजकीय उच्च पाठशाला बघेईगढ़ में स्टाफ  की कमी से छात्रों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री की घोषणा के बावजूद पाठशाला का दर्जा भी नहीं बढ़ पाया है। एसएमसी कमेटी पाठशाला का दर्जा बढ़ाने और स्टाफ  की कमी को दूर करने के लिए काफी अरसे से पत्राचार का सिलसिला जारी रखे हुए थी, लेकिन कोई सकारात्मक कार्रवाई न होता देख उन्हें मजबूरन कडे़ कदम उठाने को बाध्य होना पड़ा है। एसएमसी कमेटी व छात्रों ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक प्रदेश सरकार उच्च पाठशाला बघेईगढ़ का दर्जा बढ़ाकर सीनियर सेकेंडरी करने के साथ स्टाफ  की कमी को पूरा नहीं करती है तब तक कक्षाओं का बहिष्कार जारी रहेगा। उधर, एसएमसी कमेटी प्रधान विपिन राजपूत ने भी बताया कि शासन व प्रशासन द्वारा मांगों पर कोई गौर न करने के चलते कक्षाओं का बहिष्कार का कड़ा कदम उठाया है। अब उक्त मांगों के पूरा होने पर ही पाठशाला में पठन- पाठन का कार्य आरंभ होने दिया जाएगा।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !