बद्दी में बेखौफ लुटेरे

(रश्मि सूद,  बीबीएन )

वैसे तो अब हिमाचल में एटीएम लुटने के समाचार अब आम हो गए हैं। अपराध हिमाचल में अपने पैर पसारता जा रहा है। पर्यटन की आड़ में पड़ोसी राज्यों से आता अपराधियों का अमला ही इन वारदातों को अंजाम दे रहा है। कुछ ही महीनों में हिमाचल में एटीएम लूटने की काफी घटनाएं हो चुकी हैं। कल के ही समाचार में बद्दी में दो मोटरसाइकिल सवारों ने एटीएम में पैसे डालने जा रहे दो लोगों से चाकू की नोक पर नौ लाख रुपए लूट लिए। सब कुछ कुछ ही सेकंड में हो गया। न लुटने वालों ने विरोध किया, न लूटने वालों ने उन्हें चोट पहुंचाई। लगता है जैसे यह पूर्व निर्धारित ही था। वैसे भी बिना विभीषण के लंका ढह नहीं सकती। पुलिस प्रशासन भी कैसे निपटेगा ऐसे हालात से जब महकमें में कितने ही पद खाली चल रहे हैं।  प्रदेश को पड़ोसी राज्यों के पेशेवर लुटेरे ही लूट का शिकार बना रहे हैं, जिसके लिए अब सभी को सतर्क होने की जरूरत है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !