बनीखेत में दमादम मस्त कलंदर…

बनीखेत, डलहौजी —  मिनी मिंजर के नाम से विख्यात बनीखेत के नाग मंदिर आषाढ़ मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में इंडियन आइडल फेम अनुज शर्मा, ख्याति मैहरा व वायस आफ  हिमालय मुस्कान ठाकुर ने रंगारंग प्रस्तुतियों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। सांस्कृतिक संध्या में एनएचपीसी क्षेत्रीय कार्यालय के कार्यपालक निदेशक धीमन परिजा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मेला कमेटी के प्रधान अरुण राणा की अगुवाई में मेला कमेटी के सदस्यों ने मुख्यातिथि का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने मुख्यातिथि को शाल व टोपी पहनाकर और स्मृति चिंह भेंटकर सम्मानि किया। अनुज शर्मा ने जय गणेशा देवा भजन से सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत करते हुए एक के बाद एक सुंदर गीतों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। अनुज ने चन्ना मेरेया मेरेयां चन्ना मेरेयां, तेरी गलियां गलियां तेरी गलियां, रंग दे तू मोहे गेरुआ, जुगनी, दमादम मस्त कलंदर व नान स्टाप हिंदी गीतों की लड़ी से दर्शकों का मन मोह लिया। ख्याति मैहरा ने गोरयां पैरां दे विच चांदी दियां झांझरा, जेड़ा बम सूट मारुगा व मैनू लोड़ नई तेरी लंबी कार दी जे दिलों सच्चा प्यार करदा गीतों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया, जबकि मुस्कान ठाकुर ने हिमाचली नान स्टाप नाटी रोहड़ू जाणा मेरी अमिए व पंजाबी हिंदी गीतों की लड़ी से दर्शकों का मन मोह लिया। मुख्यातिथि धीमन परिजा ने कहा कि मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं, जिनके संरक्षण व संवर्द्धन में हम सब को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने लोगों को एनएचपीसी द्वारा सीएसआर-सीडी योजना के तहत करवाए जा रहे जन कल्याणकारी कार्यों व योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। मुख्यातिथि ने मेला कमेटी को मेले के सफल आयोजन के लिए एनएचपीसी की ओर से एक लाख रुपए का सहयोग भी प्रदान किया।

चुवाड़ी में तेज रफ्तारी पर लगे लगाम

चुवाड़ी – कस्बे में तेज रफ्तारी के शौकीन वाहन चालकों को नकेल कसने की मांग लोगों ने उपमंडलीय प्रशासन से उठाई है। लोगों का तर्क है कि कस्बे में दो पहिया वाहन चालकों की तेज रफ्तारी की ड्राइविंग के शौक का खमियाजा कई राहगीर भुगत चुके हैं। उन्होंने कहा कि अगर जल्द तेज रफ्तारी से ड्राइविंग करने वाले दोपहिया वाहन चालकों पर नकेस न कसी गई, तो कभी भी कोई बड़ा हादसा पेश आ सकता है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !