बर्मिंघम में 27 फीसदी एशियाई

भारत-बांग्लादेश मैच के लिए पहले ही बुक हो गया स्टेडियम

लंदन— चैंपियंस ट्रॉफी-2017 खत्म होने में सिर्फ दो मैच शेष रह गए हैं। आखिरी सेमीफाइनल मैच भारत और बांग्लादेश के बीच 15 जून को खेला जाएगा। मेजबान टीम इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच कार्डिफ में खेला जाएगा और दूसरा सेमी फाइनल भारत और बांग्लादेश के बीच बर्मिंघम में होगा। दूसरे सेमी फाइनल को लेकर दोनों ही देशों के फैंस के भी काफी उत्साहित है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दूसरा सेमीफाइनल मैच बर्मिंघम में ही क्यों खेला जाएगा।  बर्मिंघम ब्रिटेन का दूसरा सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला शहर है, जहां करीब 27 फीसद एशियाई व एशियाई ब्रिटिश रहते हैं। इस वजह से एशियाई टीमों को समर्थन देने के लिए लोग काफी तादाद में आते हैं। ऐसे में भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के लिए स्टेडियम पहले ही खेल प्रेमियों से पैक हो गया है।  इसके अलावा एक और खास वजह है, जिसकी वजह से एशियाई टीमें बर्मिंघम में आना काफी ज्यादा पसंद करती हैं। दरअसल भारतीय खाने में काफी मिर्च-मसाले इस्तेमाल किए जाते हैं, लेकिन विदेशों में ऐसा खाना ज्यादा नहीं मिलता। बर्मिंघम में एशियाई लोगों की संख्या ज्यादा होने की वजह से यहां कई भारतीय, पाकिस्तानी और बांग्लादेशी रेस्तरां हैं। ऐसे में विदेश में जाकर अपने घर जैसा खाना किसी को भी खूब रास आएगा। तीन जून को भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ मुकाबला भी इसी वजह से बर्मिंघम में रखा गया था, जहां भारत ने शानदार खेल दिखाते हुए मैच में पाकिस्तान पर 124 रनों से जीत दर्ज की थी। इसके बाद सात जून को पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच हुआ मुकाबला भी इसी शहर में खेला गया था। ऐसे में 15 जून को भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच से भी अटकलें यही लगाई जा रही हैं कि इस मैच में भी दोनों टीमों को समर्थन देने के लिए काफी  भीड़ उमड़ेगी।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !