बिलासपुर-लेह रेललाइन का फाइनल सर्वे शुरू

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने किया शिलान्यास, ब्रॉडगेज होगी 498 किलोमीटर लंबी रेललाइन

नई दिल्ली— दिल्ली से लेह-लद्दाख के लिए वाया हिमाचल सीधी ट्रेन शुरू करने की कवायद शुरू हो चुकी है। मंगलवार को बिलासपुर-मनाली-लेह रेललाइन के फाइनल लोकेशन सर्वे के लिए रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने शिलान्यास किया। मार्च 2019 तक सर्वे का काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। यहां रेललाइन बन जाने से पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही कूटनीतिक दृष्टिकोण से भी फायदा होगा, क्योंकि चीन लेह के पास तक रेललाइन बिछा चुका है, ऐसे में भारत अपनी रेल सेवा बहाल करता है तो इसका फायदा होगा। यही वजह है कि रक्षा मंत्रालय इस प्रोजेक्ट में रुचि ले रहा है। यह रेललाइन बिलासपुर- मनाली-लेह नई ब्रॉडगेज लाइन होगी, जो 498 किलोमीटर है। इस रेल ट्रैक की योजना के पूरी होने के साथ ही चीन संघाई-तिब्बत रेलवे पीछे छूट जाएगा। इस ट्रैक की ऊंचाई समुद्र तल से 3300 मीटर होगी। प्रोजेक्ट के पूरा होने पर रेलवे हिमाचल प्रदेश के मंडी, मनाली, कुल्लू, केलांग, कोकसर, डच, उपसी और कारू को भी जोड़ेगा। बिलासपुर-मनाली-लेह के फाइनल सर्वे के लिए 157 करोड़ रुपए आबंटित किए गए हैं।

कम हो जाएगी दिल्ली से लेह की दूरी

इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से दिल्ली से लेह की दूरी कम हो जाएगी। वोल्वो बस दो दिनों में दिल्ली से लेह की 1260 किलोमीटर की दूरी तय करती है। इस रेल ट्रैक के बन जाने से यात्री 1100 किलोमीटर की दूरी ट्रेन से महज एक दिन में पूरा कर सकेंगे। इतना ही नहीं, यहां जाने के लिए महज पांच महीने ही रास्ता खुला रहता है। रेलवे ट्रैक बन जाने से प्रतिदिन ट्रेन लेह के लिए चलेगी।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !