बिहार में खुशी की लहर

पटना — राजग की ओर से बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने से राज्य में खुशी की लहर दौड़ गई है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी उन्हें बधाई दी है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को दिल्ली में जैसे ही राष्ट्रपति पद के लिए राजग के उम्मीदवार के तौर पर श्री कोविंद के नाम की घोषणा की बिहार में खुशी की लहर दौड़ गई  श्री कोविंद को बधाई देने के लिए राजभवन में फोन की घंटियां बजने लगी। सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेलीफोन कर श्री कोविंद को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने की जानकारी दी। श्री कोविंद को इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ, केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी टेलीफोन पर बधाई दी। जदयू सूत्रों के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि जदयू को श्री कोविंद के नाम पर ऐतराज नहीं है और वह उन्हें बिहार से जुड़े होने के कारण समर्थन देने को तैयार है। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि श्री कोविंद राष्ट्रपति पद के लिए योग्य उम्मीदवार हैं और सभी दलों को उन्हें समर्थन देना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा को दलित विरोधी बताया जाता था, लेकिन उसने श्री कोविंद को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाकर साबित कर दिया कि पार्टी दलित विरोधी नहीं है और सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है।

 

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !