ब्यास उफान पर, लारजी की टरबाइन बंद

मंडी— दो दिन  से मंडी कुल्लू में हुई भारी बारिश के बाद अब ब्यास और इसकी नदी नाले पूरी तरह से उफान पर हैं। पंडोह बांध से लगातार दो गेट खोल कर पानी छोड़ा जा रहा है। वहीं ब्यास में गाद बढ़ने के कारण अब इसका असर विद्युत परियोजनाओं पर पड़ना शुरू हो गया है। शुक्रवार को लारजी परियोजना में गाद बढ़ने के कारण पांच घंटे से अधिक समय तक विद्युत उत्पादन ठप रहा। पांच घंटों तक लारजी परियोजना में टरबाइनों को बंद रखना पड़ा। लारजी बांध से बड़ी मात्रा में शुक्रवार को पानी छोड़ा गया, जिसके बाद पंडोह बांध में भी जलस्तर बढ़ा रहा। उधर, जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर लोगों को ब्यास नदी के किनारे न जाने की सलाह दी है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !