भटियात में चालकों पर शिकंजा

चुवाड़ी —  भटियात उपमंडल में पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले बिगडै़ल चालकों की धरपकड़ हेतु जारी अभियान के दौरान बीते माह करीब एक लाख 55 हजार रुपए की जुर्माना राशि वसूलकर सरकारी खजाने में जमा करवाई है। इसके साथ ही कई चालानों को आगामी कार्रवाई हेतु अदालत में भी भेजा गया है। इस अभियान के दौरान पुलिस ने बिगडै़ल चालकों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाते हुए भविष्य में दोबारा कड़ाई से पालन करने की हिदायत भी दी है। पुलिस की इस कार्रवाई से बिगड़ैल चालकों में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार चुवाड़ी पुलिस थाना ने मई माह में विभिन्न हिस्सों में नाकाबंदी व निरीक्षण के दौरान सर्वाधिक 132 चालान बिना सेफ्टी बैल्ट ड्राइविंग करने वाले चालकों के काटे हैं। इसके अलावा बिना वर्दी के 88 और विदाउट लाइसेंस के 80 चालकों को ड्राइविंग करते पकड़ा। बिना हेल्मेट के ड्राइविंग करने वाले 36 दोपहिया वाहन चालक भी पुलिस की कार्रवाई की जद में आए हैं। पुलिस ने वाहन में म्यूजिक सिस्टम लगाने को लेकर 52, विदाउट फर्स्ट एड बाक्स 30 और विदाउट इंश्योरेंस के छह के अलावा विभिन्न यातायात नियमों को लेकर वाहन चालकों के चालान काटकर हाथ में थमाए हैं। उल्लेखनीय है कि पुलिस ने इन दिनों पूरे जिला में बिगडैल चालकों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य चालकों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाकर सड़क हादसों के ग्राफ  को कम करना है, क्योंकि जिला की सर्पीली सड़कों पर यातायात नियमों की अनदेखी किसी भी वक्त हादसे को जन्म दे सकती है। उधर, डीएसपी डलहौजी सागर चंद्र शर्मा ने बताया कि बताया कि बिगडै़ल चालकों के खिलाफ  पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !