भर्ती में स्थानीय युवाओं को मिले तरजीह

चुराह —  हलके के विधायक हंसराज ने दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात कर चंबा जिला में खुलने जा रहे मेडिकल कालेज में टेक्निकल व नान टेक्निकल स्टाफ  की भर्तियों में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता देने की मांग की। उन्होंने साथ ही इन पदों के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया को चंबा में ही आयोजित करने की बात भी कही। उन्होंने तीसा अस्पताल की चरमराई स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की मांग की। और तीसा अस्पताल को मेडिकल कालेज के साथ अटैच करने का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा चंबा जिला से विकास के मामले में बरते जा रहे भेदभाव की जानकारी भी दी। हंसराज ने बताया कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में चंबा जिला में विकास की रफ्तार पूरी तरह थम चुकी है। विकास महज घोषणाओं व शिलान्यासों तक सिमटकर रह गया है। इससे पहले हंसराज ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पारंपरिक चंबयाली थाल भी भेंट किया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी ने नड्डा ने विधायक हंसराज को आश्वस्त किया है कि वह जल्द चंबा जिला का दौरा करेंगे और मांगों व समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा कर लोगों को राहत प्रदान करेंगे।