माह में 15 दिन ही बिजली

चंबा   —  जिला चंबा में पड़ने वाली पंचायत कोलका के करीब आधा दर्जन गांव में लोगों को कई दिनों से बिजली की समस्या से जूझना पड़ रहा है। क्षेत्र निवासियों का कहना है कि क्षेत्र में हर रोज लग रहे कट से उक्त गांव में करीब एक माह में 15  दिन ही लाइट आती है। जिसमें भी लोगों को दिए का सहारा लेना पड़ता है। लोगों का कहना है कि  बिजली होने पर भी कम बोल्टेज की बजह से छात्रों को पढ़ाई के साथ कई तरह के कार्य को निपटाने में बाधा आ रही है। क्षेत्रवासियों ने इसे लेकर बिजली बोर्ड चंबा को भी ज्ञापन सौंप कर इस समस्या से जल्द निजात दिलवाने की मांग उठाई है। गांववासियों ने बिजली बोर्ड को ज्ञापन सौंप का उक्त क्षेत्र के लिए नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग उठाई है। ताकि हर रोज की बिजली समस्या से निजात मिल सके। क्षेत्रवासियों का कहना है कि कई दिनों से चली आ रही बिजली की इस समस्या से लोग काफी परेशान हैं, तथा हर रोज की आंख मिचौली से तंग आ गए हैं। उन्होंने बोर्ड से जल्द समस्या का तोड़ निकालने की गुहार लगाई है, ताकि लोगों को हर रोज की समस्या से निजात मिल सके।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !