यमुनानगर में लोगों ने किया महादान

विधायक अरोड़ा ने शुभारंभ कर समझाया रक्तदान का मोल

यमुनानगर— जनसंघ के अध्यक्ष डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में पूरे देश में 30 जून तक भारतीय जनता पार्टी द्वारा विधानसभा क्षेत्र के अनुसार  रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को स्थानीय सनातन धर्म मंदिर,  मॉडल टाउन के प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने रक्तदानियों को बैज लगाकर किया। इस रक्तदान शिविर में 153 रक्तदानियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्तदान शिविर मेंविधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि इससे पहले भी जगाधरी व सरस्वती नगर में रक्तदान शिविरों का आयोजन भारतीय जनता पार्टी द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा कि जनसंघ के अध्यक्ष डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का 23 जून को बलिदान दिवस था। उन्होंने कहा कि साढे़ सात करोड़ लोगों को स्वयं रोजगार के धंधे शुरू करने के लिए ऋ ण उपलब्ध करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न केवल देश बल्कि संसार के सर्वश्रेष्ठ नेता साबित हो रहे हैं व उनके काम करने का ढंग निराला है, जिससे आज भारत फिर से विश्वगुरु का दर्जा प्राप्त कर रहा है। रक्तदान शिविर में भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं सहित युवाओं ने बढ़-ढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर मदन चौहान, राजेश सपरा, डा. हर्ष शर्मा, जंगशेर सिंह, सुमित गुप्ता,  कुलदीप दुग्गल, नीतिश दुआ, उपमा मलिक, नितिन कपूर, भाजपा के वर्कशाप मण्डल अध्यक्ष तुलसी गौस्वामी, संजीव गौंदी, जय प्रकाश कांबोज, प्रवीण अग्रवाल, बालक राम नागरा, संगीता सिंघल, डा. विजय दहिया, परमजीत सिंह, शीश पाल सहित अन्य उपस्थित थे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !