यूएन सम्मेलन को संबोधित करेंगी ममता

कोलकाता — पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी संयुक्त राष्ट्र (संरा) के आमंत्रण पर सोमवार को नीदरलैंड्स के लिए रवाना हो गईं, जहां वह संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन को संबोधित करेंगी। सुश्री बनर्जी देश की पहली मुख्यमंत्री हैं, जिन्हें संरा ने अपने किसी कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया है। वह नीदरलैंड्स की राजधानी हेग में 22 और 23 जून को आयोजित संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा समारोह में शामिल होंगी। वर्ष 2017 के लोक सेवा समारोह की थीम ‘दी फ्यूचर इज नाऊ ः एस्सेलेरेटिंग पब्लिक सर्विस इन्नोवेशन फोर एजेंडा 2030’ है। समारोह में दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से पांच सौ प्रतिनिधि शामिल होंगे। ममता सरकार की कन्याश्री योजना को अंतरराष्ट्रीय प्रशंसा मिली थी तथा संरा की ओर से पुरस्कृत किया गया था।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनेंनिःशुल्क रजिस्टर करें !