लावण्य फ्लाइंग आफिसर

सोलन के गबरू ने हैदराबाद में पासिंग आउट परेड में पाया मुकाम

सोलन— शहर के रहने वाले लावण्य तोमर भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग आफिसर बने हैं। इसके चलते शहर में खुशी की लहर है। डुंडीगल हैदराबाद में पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया, जिसमें देश को नए फ्लाइंग आफिसर वायुसेना में अपनी सेवा देने के लिए मिले हैं। इस अवसर पर मुख्यातिथि थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने शिरकत की। लावण्य तोमर ने फ्लाइंग आफिसर के रूप में कमीशन प्राप्त किया व देश की रक्षा करने की शपथ ली। लावण्य तोमर का जन्म चंबा जिला के डलहौजी शहर में हुआ था तथा प्राथमिक शिक्षा डलहौजी के गुरु नानक पब्लिक स्कूल से प्राप्त करने के बाद 12वीं तक की शिक्षा राष्ट्रीय भारतीय मिलिट्री कालेज देहरादून से प्राप्त की। इनका चयन एनडीए पूना के खड़गवासला के लिए हो गया। पासिंग आउट परेड के शुभ अवसर पर इनके माता-पिता, दादा-दादी तथा नानी समारोह में उपस्थित हुए। लावण्य के पिता संजीव तोमर सोलन भारत संचार निगम में एजीएम के पद पर तैनात हैं और माता सुनीता तोमर सरकारी स्कूल में अध्यापिका के पद पर हैं।

तुलाह के जिगनेश लेफ्टिनेंट

2008 में ईएमई सेना में बतौर टेक्नीशियन हुए थे भर्ती

लांगणा— जोगिंद्रनगर विधानसभा की तुलाह पंचायत के जिगनेश सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं। कोठी के गांव के इस होनहार युवा के चयन से इलाके में खुशी का माहौल है। जिगनेश कुमार चंदेल के पिता नानक चंद घर में खेतीबाड़ी व मजदूरी का काम करते हैं और माता लीला देवी गृहिणी हैं। जिगनेश ने 12वीं तक की शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लांगणा से हासिल की है। इसके बाद स्नातक की डिग्री उन्होंने बैजनाथ से ली। वह 2008 में ईएमई सेना में बतौर टेक्नीशियन भर्ती हुए थे। एसएसबी की चयन प्रक्रिया में सफल होने के बाद आफिसर ट्रेनिंग अकादमी गया में उन्हें एक साल की ट्रेनिंग दी गई।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !