विद्यार्थी विज्ञान मंथन में कोमल बेस्ट

शिमला  —  विज्ञान भारती की ओर से आयोजित राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा विद्यार्थी विज्ञान मंथन 2016 के चतुर्थ और अंतिम चरण में राष्ट्रीय स्तरीय शिविर में प्रदेश की प्रतिभागी कोमल ने प्रदेश का नाम रोशन किया है। सातवीं कक्षा की छात्रा ने अपने ग्रुप में द्वितीय स्थान इस राष्ट्रीय स्तरीय शिविर में हासिल किया है। 27 और 28 मई को इस प्रतियोगिता का राष्ट्रीय स्तरीय शिविर भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान नई दिल्ली में हुआ। प्रदेश से इस चतुर्थ चरण के लिए 12 छात्र प्रतिभागियों का चयन हुआ था। विद्यार्थी विज्ञान मंथन के प्रांत संयोजक डा. बलबीर पटियाल ने कहा कि इस राष्ट्रीय स्तर के लिए स्कूलों से कक्षा छठी से 11वीं तक दो-दो विद्यार्थियों का चयन किया गया है, जिसमें ईशांत सिंह, ए. रेजिनाल्ड, शैवी उन्याल, कोमल, देवांशी, गुरांश चौधरी, अदिति आंगरा, अर्पिता राज, भूपिंद्र सिंह, वैभव जरयाल, करण शर्मा, आस्तिक सिंह ठाकुर का चयन किया गया, जिसमें से कोमल ने दूसरा स्थान अपने ग्रुप में हासिल किया है।