व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह दस जुलाई से

चंडीगढ़— हरियाणा के श्रम एवं रोजगार मंत्री नायब सिंह सैणी ने कहा कि प्रदेश के सभी रोजगार कार्यालयों में दस से 14 जुलाई तक व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इसमें बेरोजगार युवाओं को रोजगार से संबंधित जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी। सैणी ने बताया कि इस सप्ताह के दौरान युवाओं को रोजगार कार्यालयों में व्यावसायिक मार्गदर्शन संबंधी उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी तथा विद्यालयों से निकलने वाले 10 व 12वीं पास विद्यार्थियों को उनसे संबंधित उपलब्ध नौकरियों एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण बारे में बताया जाएगा। इसके अलावा, पढ़ाई अधर में छोड़ने वाले बच्चों को उनकी योग्यता एवं रुचि के अनुसार व्यवसाय चुनने में भी सहायता की जाएगी। रोजगार मंत्री ने बताया कि उक्त सप्ताह के दौरान रोजगार कार्यालयों में व्यावसायिक सामग्री पर प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा तथा योग्य एवं अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा युवाओं को व्यवसाय स्थापित करने में मार्गदर्शन किया जाएगा। प्रदेश के युवाओं को उक्त सप्ताह के दौरान रोजगार कार्यालयों में पहुंचकर इसका लाभ उठाना चाहिए।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !