शिक्षक संघ के समारोह में बताया गुरु का मोल

शिमला – हिमाचल शिक्षक महासंघ का 32वां स्थापना दिवस राजकीय उच्च पाठशाला राहल में आयोजित किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता प्रदेश प्रधान डा. पे्रम शर्मा ने की तथा मुख्यातिथि मुख्य संरक्षक प्रो. यशवंत सिंह राणा व मुख्य सलाहकार गुरुदत्त शर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस आयोजन में राज्य कार्यकारिणी सदस्यों ने विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष चंदु वर्मा, अभिभावकों, प्राथमिक व उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर मुख्यातिथि प्रो. यशवंत सिंह राणा ने कहा कि शिक्षकों के ऊपर समाज की महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी है। शिक्षक ही  छात्र हित व समाज हित ही सकारात्मक पहल करके सामाजिक बुराइयों को दूर कर सकता है। इस अवसर पर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए तथा सरस्वती वंदना से ज्योति जलाकर कार्यक्रम का आगाज किया। मंच का संचालन शिमला  जिला के प्रधान सुरेश ठाकुर ने किया। डा. पे्रम शर्मा ने कहा कि हिमाचल शिक्षक महासंघ की ओर से सभी छात्र और छात्राओं, प्राथमिक व उच्च पाठशाला के विद्यार्थियों ने उनकी शैक्षणिक व सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए पुरस्कृत किया गया।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !