शौचालय का निर्माण तो करवाया, लेकिन सुविधा नहीं

होली —  उपतहसील मुख्यालय होली के बस स्टैंड के साथ बनाया गया सार्वजनिक शौचालय अभी तक लोगों की सुविधा के लिए नहीं खुल पाया है। जिसके चलते लाखों रुपए की राशि खर्च कर निर्मित यह शौचालय सफेद हाथी साबित हो रहा है। हालांकि पंचायत की ओर से पूर्व में इसे सुचारू रूप से आरंभ करने के प्रयास भी किए गए। लेकिन वह भी सफल नहीं हो पाया। लिहाजा मौजूदा समय में होली बाजार में एक भी सार्वजनिक शौचालय न होने के चलते यात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अहम है कि ग्राम पंचायत होली की ओर से वर्षों पूर्व बस स्टेंड की निचली तरफ से सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया है। शौचालय में पानी की व्यवस्था भी कर दी गई है। लेकिन अभी तक लोगों के लिए यह शौचालय नहीं खुल पाया है। पंचायत की मानें तो पूर्व में यहां पर लोगों की सुविधा के लिए शौचालय को खोल दिया गया था। लेकिन सफाई व्यवस्था कायम रखने में जनता का सहयोग न होने के चलते मजबूरन इसे बंद करना पड़ा। पंचायत का कहना है कि शौचालय की देखरेख के लिए बजट की व्यवस्था नहीं है। नतीजतन राशि का प्रावधान न होने के चलते अभी तक शौचालय को बंद ही रखा गया है। पंचायत का कहना है कि शौचालय के लिए यहां प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य कर रही कंपनियों से मदद मांगी जाएगी, ताकि लोगों की सुविधा के लिए शौचालयों को खोला जा सकें।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !